आजमगढ़, अगस्त 26 -- आजमगढ़। जहानागंज थाना क्षेत्र क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में रविवार को सर्पदंश से वृद्धा सहित दो लोगों की मौत हो गई। खल्लोपुर गांव निवासी 13 वर्षीय खुशी पुत्री रामप्रताप राजभर कक्षा सात की छात्रा थी। रविवार को घास काटने के लिए खेत जा रही थी। इस दौरान उसके पैर में सांप ने डंस लिया। उपपचार के दौरान छात्रा की मौत हो गई। उधर, समसुद्दीनपुर गांव निवासी 75 वर्षीय तेतरी देवी पत्नी स्व. रामवचन रविवार की रात घर के बरामदे में चौकी पर सो रही थी। रात करीब दो बजे सांप ने डस लिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...