सोनभद्र, अक्टूबर 31 -- दुद्धी(सोनभद्र), हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के दुद्धी वन क्षेत्र कार्यालय में गुरुवार की शाम सर्पदंश से एक वनकर्मी की मौत हो गई। वह वन विभाग में चौकीदार के पद पर तैनात था। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के दुम्हान गांव निवासी 52 वर्षीय अशोक मौर्य पुत्र स्व. महेश मौर्य वन विभाग में चौकीदार के पद पर तैनात थे। दुद्धी वन क्षेत्र कार्यालय में गुरुवार की शाम ड्यूटी के दौरान कमरे से बाहर निकले ही थे कि ज़हरीले सांप ने पैर में दो बार काट लिया। सांप के डंसते ही वनकर्मी की जोरदार चीख सुनकर पास के कमरे में मौजूद वन दरोगा बाहर आए। वे तत्काल निजी वाहन से अशोक मौर्या को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने देखते ही वनकर्मी को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल...