बलिया, जुलाई 18 -- सिकन्दरपुर। इलाके के लिलकर निवासी 65 वर्षीय कौशल्या देवी की गुरुवार को सर्पदंश से मौत हो गयी। इस घटना के बाद गांव-घर में मातम पसर गया। बताया जाता है कि महिला सरयू नदी के दियारा में धान की रोपाई कर रही थी। इसी बीच सांप ने डंस लिया। हालांकि शुरु में किसी समान्य जंतु के काटने का संदेह हुआ। जब महिला की हालत खराब होने लगी तो मौजूद लोगों ने स्थानीय सीएचसी पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी होते ही परिवार के लोग रोते-बिलखते पहुंच गये। लोगों का कहना है कि शादी के बाद से ही वह पति से अलग हो गयी थी तथा वह मयका में ही रह रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...