सोनभद्र, जुलाई 7 -- घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गुरुवल ग्राम में रविवार की रात सर्पदंश से राजगीर मिस्त्री की मौत हो गई। वह गांव में ही भवन निर्माण का कार्य कर रहा था। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के गुरुवल गांव निवासी 38 वर्षीय दिनेश कुमार पुत्र मुन्ना राजगीर मिस्त्री का कार्य करता है। रविवार को गांव में ही किसी व्यक्ति के यहां भवन निर्माण का कार्य कर रहा था। रविवार की देर शाम कार्य के दौरान उसे सर्प ने डस लिया। इससे वह अचेत हो गया। परिजनों द्वारा झाड़ फूंक के लिए उपचार कराया गया जिससे उसे कुछ आराम मिला, लेकिन घर आने पर अचानक तबियत बिगड़ने पर फिर अचेत हो गया। इसके बाद परिजन उसे लेकर घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत लाया घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गय...