गंगापार, जुलाई 29 -- वरुणा बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। फूलपुर कोतवाली अन्तर्गत सरवाडीह गांव निवासी राजकरन बिन्द व अनारकली की पांच संतानें हैं। जिनमें तीन पुत्रियां व दो पुत्र हैं। इन सबमें सबसे बड़ी 19 वर्षीया गुड़िया बिन्द मंगलवार सुबह घर में नागपंचमी त्योहार की तैयारी के निमित्त घर की साफ सफाई कर रही थी। इस बीच छिपे विषधर ने उसे डस लिया। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो उसे सीएचसी मुंगरा बादशाहपुर ले जा रहें थे। बीच रास्ते उसकी मौत हो गई। मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...