सीवान, नवम्बर 24 -- गुठनी,एक संवाददाता। दरौली प्रखंड अंतर्गत दोन पंचायत के लेंजा गांव निवासी रंजीत कुमार गोंड (25) वर्ष को घर में सोए अवस्था सर्प ने डस लिया। घटना के बाद जहां परिजनों में हड़कंप मच गया। वही सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता अली अहमद द्वारा युवक को निजी वाहन से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दरौली पहुंचे। जहां मरीज के मुंह से झाग आने लगा। पीएचसी में तैनात डॉ रामइकबाल सिंह के द्वारा तत्काल प्राथमिकी उपचार चालू किया गया। डॉक्टर रामइकबाल सिंह ने बताया कि युवक को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...