लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 4 -- लखीमपुर। थाना धौरहरा क्षेत्र के गांव सुधारपुरवा निवासी एक युवक बुधवार की दोपहर खेत पर सरसों की फसल की सिंचाई कर रहा था। खेत में सांप ने उसे डंस लिया। गंभीर घायल हालत में परिजन युवक को सीएचसी धौरहरा लेकर पहुंचे, जहां से डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना धौरहरा क्षेत्र के गांव सुधारपुरवा निवासी श्याम नारायण का 28 वर्षीय बेटा हरिशंकर बुधवार की दोपहर खेत में सरसों की फसल की सिंचाई कर रहा था। खेत में निकले सांप पर उसका पैर पड़ गया। सांप ने उसे डंस लिया। घटना की जानकारी होने पर परिजन हरिशंकर को इलाज के लिए सीएचसी धौरहरा लेकर पहुंचे, जहां से हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सू...