मऊ, जून 5 -- मऊ। सरायलखंसी थाना क्षेत्र के पिपरीडीह फुलवरिया गांव में सर्पदंश से एक 34 वर्षीय युवक की मौत जिला अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई। पुलिस शव कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। स्थानीय थाना क्षेत्र के पिपरीडीह फुलवरिया गांव निवासी 34 वर्षीय दीनानाथ चौहान उर्फ गुड्डू चौहान मंगलवार की देर शाम घर में सो रहे थे, इसी दौरान एक सर्प ने आकर डस लिया। परिजन उपचार के लिए अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...