सोनभद्र, नवम्बर 10 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के नौडीहा गांव के कटौली टोला में सर्पदंश से एक मासूम की मौत हो गई। वह अपने घर के बाहर चबूतरे पर बैठा था। इसी दौरान सर्प ने उसे डस लिया। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के नौडीहा गांव के टोला कटौली निवासी रामसुंदर का पांच वर्षीय पुत्र बुद्धिनारायण अपने घर के बाहर बने मिट्टी के चबूतरे पर बैठकर मूंगफली खा रहा था। इसी दौरान जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। सांप के डसने पर मासूम ने जोर से चिल्लाया, जिसकी आवाज सुनकर परिजन घर के बाहर निकले तो देखा कि सांप मासूम बच्चे को डस कर भाग रहा है। परिजनों ने लाठी डंडे से सांप को मार दिया। इसके बाद मासूम को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी ले गए। दुद्धी अस्पताल में ड्यूटी में तैनात चिकित्सा अधिकारी डॉ शाह आलम ने बालक को देखते ही मृत घ...