फिरोजाबाद, जून 30 -- शिकोहाबाद में बरसात का सीजन आते ही सांप आदि जहरीले कीड़े बिल से बाहर निकल रहे हैं तथा लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। हर रोज कहीं न कहीं सर्प द्वारा काटे जाने की घटनों हो रही हैं। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो लोगों को सर्प ने डंस लिया। अलमीना पत्नी ब्रज मोहन निवासी नगला नन्दू सिरसागंज घर में कुछ काम कर रही थी। आरोप है कि इस दौरान महिला को सर्प ने काट लिया। जिससे वह भी अचेत हो गई। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरी घटना थाना नसीरपुर क्षेत्र में हुई। जमालीपुर निवासी प्रदीप पुत्र ओमप्रकाश को भी एक सर्प ने काट लिया। इससे वह भी अचेत हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...