पलामू, अक्टूबर 11 -- मेदिनीनगर। पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के चुनका गांव में सांप के काटने से 35 वर्षीया सरिता देवी की मौत हो गई। गुरुवार की देर रात घर में सोते समय सांप ने उन्हें काट लिया था। परिजन इलाज के लिए मनातू अस्पताल ले गए, जहां से गंभीर हालत में मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज भेजा गया। इलाज के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों को सौंप दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...