मैनपुरी, नवम्बर 24 -- थाना क्षेत्र के ग्राम अशोकपुर खटकानी में सर्पदंश से 36 वर्षीय महिला की मौत हो गई। परिजनों ने महिला का पोस्टमार्टम कराया व देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया। घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्राम अशोकपुर खटकानी निवासी 36 वर्षीय साधना देवी पत्नी बसंत कुमार बीते रविवार शाम खेत पर काम कर रही थी। तभी झाड़ियों में छिपे सर्प ने महिला के उंगली में डस लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन महिला को सीएचसी कुरावली ले गए। जहां से चिकित्सकों ने सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया। सोमवार देर शाम गांव में महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...