बुलंदशहर, जून 14 -- रामघाट थाना क्षेत्र में एक ईंट भट्टे पर कार्यरत मजदूर की सर्पदंश से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रामघाट थाना क्षेत्र के ग्राम बखेड़ा स्थित एक ईंट भट्ठा पर कार्यरत मजदूर मंगेश 18 वर्ष को बृहस्पतिवार देर शाम एक सांप ने काट लिया। आनन फानन में साथी मजदूर बेहोशी की हालत में मंगेश को डिबाई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मजदूर की हालत नाजुक देख अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। जहां शुक्रवार की सुबह उपचार के दौरान मंगेश की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...