बक्सर, नवम्बर 2 -- मातम पलंग पर पहले से मौजूद सांप ने दोनों को डंस लिया शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया गया है नावानगर। बासुदेवा थाना क्षेत्र के अतिमी बिन्दटोली गांव में बीती रात मां और बेटी को जहरीले सांप ने डंस लिया। सांप के डंसने से बेटी की मौत हो गई। वहीं मां की स्थिति गंभीर है। जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। मृत महिला अतिमी बिन्दटोली गांव निवासी जसवंत प्रसाद की पत्नी अनीता कुमारी चौहान है। वही मृतका की मां कला देवी औरंगाबाद निवासी राजेंद्र चौहान की पत्नी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रात में दोनों मां और बेटी घर में सोने के लिए गई थी। तभी, पलंग पर पहले से मौजूद जहरीले सांप ने दोनों को डंस लिया। सांप के डंसने की जानकारी पर परिजनों द्वारा ग्रामीणों की मदद से मां और बेटी को इलाज के लिए हॉस्पीटल ले जाया गया। जहां चिकित...