गढ़वा, अप्रैल 8 -- भवनाथपुर। थानांतर्गत मकरी लालहकी दामर टोला में सोमवार रात सांप के काटने से उपेंद्र राम की पत्नी सरिता देवी गंभीर हो गई। उसे परिजनों ने सीएचसी में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सक नीतेश भारती ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सरिता ने बताया कि रात में खाना बनाने के दौरान एक करैत सांप पैर के नीचे दबने से काट लिया। उसके बाद घर वाले ने पैर में काटे स्थान के ऊपर रस्सी बांधकर इलाज के लिए अस्पताल लाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...