दरभंगा, जून 30 -- दरभंगा। डीएमसीएच इमरजेंसी विभाग में मृत घोषित की गई सर्पदंश से पीड़ित महिला के शव का पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मृतका की पहचान मधुबनी जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के जानीपुर दमला निवासी दिनेश सदा की 40 वर्षीया पत्नी कुंवारिया देवी के रूप में की गई है। पोस्टमार्टम हाउस परिसर में मौजूद परिजनों ने बताया कि गत सोमवार की सुबह महिला खेत में भैंस चरा रही थी। इसी दौरान सांप ने उन्हें डस लिया। आनन-फानन में इलाज के लिए उन्हें दोपहर करीब 12 बजे मधुबनी सदर अस्पताल पहुंचाया गया। कुछ घंटे तक उपचार करने के बाद वहां से उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। महिला को लेकर शाम करीब पांच बजे डीएमसीएच पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि मृतका के पति पंजाब में मजदूरी करते हैं। उन्...