बलिया, जुलाई 15 -- सिकन्दरपुर। इलाके के चाड़ी गांव के रहने वाले देवचंद राजभर की छह साल की बेटी रोशनी को मंगलवार की सुबह सांप ने डंस लिया। हालत खराब होने पर उसे स्थानीय सीएचसी पर पहुंचाया गया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि परिजन बालिका को लेकर मऊ चले गये। बताया जाता है कि लड़की एक कमरे में मौजूद थी। इसी बीच सांप ने डंस लिया तथा उसने मामले से किसी जंतु के काटने की जानकारी घरवालों को भी दी। शुरुआत में परिजनों ने इस पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया। कुछ देर बाद जब उसकी हालत खराब होने लगी तो बालिका को लेकर अस्पताल पहुंचे। पिकअप-बाइक की टक्कर में वृद्ध और अधेड़ घायल नगरा। इलाके के निकासी चट्टी के पास मंगलवार की दोपहर पिकअप से बाइक की टक्कर हो गयी। इस घटना में क्षेत्र के पड़री निवासी 55 वर्षीय आनंद मद्धेशिया ...