कौशाम्बी, अक्टूबर 12 -- कस्बा चायल के डीहा मोहल्ला निवासी राजेंद्र कुमार मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता है। उसने बताया कि शनिवार रात उसकी छह वर्षीय बेटी अंशिका खाना खाने के बाद घर में सो रही थी। रात के समय वह लघुशंका के लिए उठी। इसी दौरान उसके पैर में जहरीले सर्प ने डस लिया। उसने मामले की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने अनदेखी कर उसे दोबारा सुला दिया। सुबह देर तक वह सोकर नहीं उठी तो परिजन उसे उठाने के लिए पहुंचे। उसे मृत देख परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इस सम्बंध में चौकी प्रभारी अभिषेक गुप्ता का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है। सूचना मिलने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...