सुल्तानपुर, जुलाई 11 -- चांदा, संवाददाता गुरुवार की रात घर में चारपाई पर सो रहे बालक को सांप ने काट लिया। जिससे बालक की मौत हो गयी। बालक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। चांदा कोतवाली क्षेत्र के भौरियार गांव में गुरुवार को सुबह सो रहे बालक आशु (14) वर्ष पुत्र रामजीत को सांप ने डंस लिया। जब बालक चिल्लाने लगा तो परिजन की जानकारी होने पर उसे आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा में इलाज के लिए भर्ती कराया । जहां से चिकित्सको ने मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। जिला हॉस्पिटल में कई घंटो इलाज के बाद बालक की मौत हो गयी। मौत होने से परिजनों में मातम छा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। गुरुवार देर शाम तक पोस्टमार्टम के शव गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया । जिसके बाद शव को...