जौनपुर, अक्टूबर 12 -- जौनपुर, संवाददाता। राहत आयुक्त कार्यालय और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में सर्पदंश से बचाव एवं प्रबंधन के विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय के सभागार में किया गया। कार्यशाला में जनपद के 61 चिकित्सा अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। राज्य स्तरीय प्रबंधक शांतनु द्विवेदी ने समन्वय का दायित्व संभाला, जबकि तकनीकी प्रशिक्षण काव्या शर्मा द्वारा दिया गया। डॉ. गौरव सिंह और डॉ. अजय मौर्या ने सर्पदंश के क्लिनिकल प्रबंधन पर जानकारी दी। डॅा. एमएस यादव ने विषैले एवं गैर-विषैले सर्पों की पहचान पर प्रकाश डाला। वहीं डॉ. नरेन्द्र कुमार और डॉ. विन्दु यादव ने ग्रामीण क्षेत्रों में सर्पदंश से बचाव में चिकित्सकों की भूमिका पर जोर दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० लक्ष्मी सिंह ...