मिर्जापुर, मई 1 -- मिर्जापुर। डीएम प्रियंका निरंजन ने आगामी वर्षा के मौसम को देखते हुए सर्पदंश से बचाव व सांप काटने के बाद प्राथमिक उपचार के बारे में बताया। कहाकि कि सर्पदंश से बचने के लिए जागरूक होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सर्पदंश को राज्य आपदा श्रेणी में भी शामिल किया गया हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रायः सर्पदंश के एक गम्भीर आपदा के रूप में प्रकाश में आया है। सर्पदंश से होने वाली जनहानि को रोकने के लिए प्राथमिक उपचार के रूप में लोगों को सर्पदंश के बचने के उपायों के प्रति जागरूक होना आवश्यक है। वर्षा के मौसम में सांप अक्सर बाहर निकल आते है। इससे बचने के उपाय आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...