गंगापार, सितम्बर 27 -- सर्पदंश पखवाड़ा के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में शुक्रवार को गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें अस्पताल के अधीक्षक डॉ. चंद्रशेखर गुप्ता ने सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं आमजन को सर्पदंश से सुरक्षा एवं बचाव के उपायों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। डॉ. गुप्ता ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को सर्पदंश होता है तो उसके लक्षणों में दोहरी दृष्टि का होना, आवाज का पतला होना, पलकों का भारी होकर गिरना, सांस लेने में तकलीफ होना, निगलने में असमर्थता महसूस करना तथा बोलने में कठिनाई जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि सर्पदंश की स्थिति में घबराने के बजाय तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचना चाहिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पर एंटीवेनम इंजेक्शन उपलब्ध है, जिससे समय पर उपचार संभव है। इस मौके पर अस्पताल टीम के...