लातेहार, अगस्त 13 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के बीच सर्पदंश की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हो रही है। सोमवार की रात दो अलग-अलग गांव में जहरीले सांप के डंसने से दो महिलाएं अचेत हो गईं। पहली घटना बारियातू के डाढ़ा गांव की है। जहां पर कविता देवी पति किटू भुईयां अपने घर के आंगन में कुछ काम कर रही थीं। तभी जहरीले सांप ने उन्हें डंस लिया। दूसरी घटना बालूमाथ के सोपारम गांव में हुई। जहां शांति देवी पति दीपक भोक्ता भी सर्पदंश की शिकार हो गईं। घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में अचेत दोनों महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...