प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 25 -- प्रतापगढ़। आसपुर देवसरा के सैफाबाद धनसार निवासी रमेश मिश्र का डेढ़ साल का बेटा अभिनंदन रविवार शाम घर के बाहर हैंडपंप के पास खेल रहा था। इस दौरान उसे सांप ने डस लिया। घर के लोगों ने सांप को भागते देखा तो अभिनंदन के पास पहुंच गए। देखा उसके पैर में सांप ने डस लिया था। आनन फानन में उसे सीएचसी पट्टी ले जाया गया। वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। हालांकि यहां मृत घोषित करने के बाद परिजन शव लेकर घर चले गए। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...