कौशाम्बी, अक्टूबर 8 -- सरायअकिल क्षेत्र के खोंपा निवासी कमलेश कुमार किसान हैं। उनका छह वर्षीय बेटा नितेश मंगलवार की रात घर पर सो रहा था। परिजनों ने बताया कि इस दौरान उसे सर्प ने डस लिया। इसकी जानकारी परिवारीजनों को हुई तो उनके होश उड़ गए। परिवारवाले बच्चे को लेकर झाड़-फूंक करने वालों के पास पहुंचे। इससे आराम नहीं मिला तो काफी देर बाद सरायअकिल के निजी अस्पताल ले गए। वहां चेकअप कर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सरायअकिल इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...