बांदा, जुलाई 26 -- बांदा। संवाददाता देहात कोतवाली क्षेत्र के कुलकुम्हारी गांव 40 वर्षीय सावित्री पत्नी मुन्ना शुक्रवार रात घर पर काम कर रही थी, तभी सर्प ने डस लिया। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के मुरवल गांव निवासी 40 वर्षीय कुषमा देवी पत्नी गंगा प्रसाद खेत से घर लौट रही थी। रास्ते में सर्प ने डस लिया। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के गुरौली गांव निवासी 25 वर्षीय नीरज पुत्र महेश खेत से घर लौट रहे थे। रास्ते में सर्प ने डस लिया। मटौंध थानाक्षेत्र के जखैरा गांव निवासी 25 वर्षीय अभिलाषा पत्नी जितेंद्र को सर्प ने डस लिया। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के दतौरा गांव निवासी संगीता पत्नी अजय घर पर काम कर रही थी, तभी सर्प ने उंगली में डस लिया। मटौंध थानाक्षेत्र के मरौली गांव निवासी 15 वर्षीय अंकुल पुत्र बब्बू को सर्प ने डस लिया। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।...