चक्रधरपुर, सितम्बर 14 -- मनोहरपुर।मनोहरपुर प्रखंड के तिरला गांव में शनिवार देर शाम एक किशोर सर्पदंश का शिकार हो गया। पीड़ित 15 वर्षीय विकास सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मनोहरपुर में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम विकास अपने घर का गेट अंदर से बंद कर रहा था। इसी दौरान अचानक एक विषैले सांप ने उसके दाएँ पैर पर काट लिया। काटते ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजनों ने तुरंत उसे सीएचसी मनोहरपुर पहुँचाया, जहां उसका ईलाज किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...