सोनभद्र, नवम्बर 13 -- म्योरपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के खैराही गांव में बुधवार की शाम 11 वर्षीय किशोर को विषैले सर्प ने पैर में डस लिया, जिससे वह अचेत हो गया। वह दुकान पर सामान लेने के लिए जा रहा था। म्योरपुर थाना क्षेत्र के खैराही गांव निवासी 11 वर्षीय सेवन सिंह पुत्र राकेश सिंह बुधवार की शाम को अपने घर से सौ मीटर दूर स्थित दुकान पर सामान लेने के लिए जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसे विषैले सर्प ने उसके पैर में तीन बार डस लिया। किशोर ने घर आकर घटना की जानकारी परिजनों को दी। जानकारी मिलते ही परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र म्योरपुर पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है। डाक्टरों के मुताबिक किशोर की हालत सामान्य बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...