बलिया, नवम्बर 5 -- बेल्थरारोड। उभांव थाना क्षेत्र के शेखपुर निवासी उमाशंकर यादव की 16 वर्षीय पुत्री संजना की मंगलवार की रात सर्पदंश से मौत हो गयी। इसकी जानकारी होते ही गांव-घर में मातम पसर गया। बताया जाता है कि कमरे में सो रही किशोरी को सांप ने डस लिया था। बुधवार की सुबह जब वह देर तक बाहर नहीं निकली तो घरवालों ने आवाज लगाई। हालांकि अंदर से कोई आहट नहीं होने पर दरवाजा तोड़कर परिजन अंदर पहुंचे जहां पर वह बिस्तर से नीचे मृत हाल में पड़ी थी तथा उसके मुंह से झाग निकल रहा था। लोगों का कहना है कि उसके आंख और अंगुली पर सांप के काटने के निशान थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...