गाजीपुर, अक्टूबर 4 -- सेवराई। स्थानीय तहसील क्षेत्र के देवल गांव में कक्षा दो के छात्र को सांप ने डस लिया जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मच गया। देवल निवासी वकील राम का परिवार खाना खाकर रात में सो रहा था। तभी उनके बेटे सात वर्षीय प्रीतम राम को सर्प ने डस लिया। प्रीतम ने अपनी दादी को बताया। घर वालों ने लाइट जला कर देखा तो सांप एक कोने में पड़ा था। घर वालों ने सर्प को तगाड़ी के नीचे ढक दिया लेकिन सर्प रात के समय किसी तरह से भाग गया। परिजन प्रीतम को झाड़ फूंक के लिए गहमर बकस बाबा के यहां ले गए। हालत में सुधार नहीं होने पर जिला अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टर ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...