सिमडेगा, अक्टूबर 8 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के केरया चिरुटोली गांव में जसमनी डांग नामक एक महिला की सांप काटने से मौत हो गई। घटना मंगलवार के रात की है। मृतका के पति सुरेश डांग ने बताया कि जसमनी को मंगलवार की रात सांप काट लिया था। घटना के बाद परिजन उसे लेकर रेफरल अस्पताल पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के क्रम में बुधवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया। इधर सूचना के आलोक में पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं पुलिस यूडी केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...