फिरोजाबाद, नवम्बर 9 -- जनपद आगरा थाना बरहन क्षेत्र के गांव करगवा निवासी एक युवक को सांप ने डस लिया। परिजन उसे उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए। जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया और शव पोस्टमार्टम के लिए विच्छेदन गृह में रखवा दिया। जनपद आगरा के थाना बरहन क्षेत्र के गांव करगवा निवासी 25 वर्षीय मुकेश पुत्र लाड सिंह रविवार की सुबह अपने खेत पर गया था। उसी दौरान किसी सांप ने उसे डस लिया। जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। उसके गिरते ही आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे। उन्होंने सूचना मुकेश के परिजनों को दी। परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। परिज जिला अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया और शव को शव विच्छेदन गृह में रखवा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...