जौनपुर, अगस्त 14 -- खेतासराय। क्षेत्र के अब्बोपुर गांव के कोटेदार की गुरुवार को सर्पदंश से मौत हो गई। उनकी मौत से गांव में मातम छा गया। अब्बोपुर गांव निवासी कोटेदार 74 वर्षीय सभाजीत बिंद सुबह खेत में गए थे। खेत से घर वापस लौटते समय रास्ते में एक सर्प ने उनके पैर के अंगूठे में डंस लिया। जानकारी होने पर परिजन उपचार के लिए जैगहा एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए। जहां डॉक्टर ने जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी। परिजन यहां से उन्हें जौनपुर एक निजी अस्पताल ले गए। डॉक्टर ने कोटेदार को मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...