सोनभद्र, अगस्त 2 -- सोनभद्र। जुगैल थाना क्षेत्र के नेवारी गांव में शुक्रवार की दोपहर सर्पदंश से एक अधेड़ महिला की मौत हो गई। वह अपने घर के पास चारपाई पर बैठी थी। इसी दौरान उसे सर्प ने डस लिया। जुगैल थाना क्षेत्र के नेवारी गांव निवासी 59 वर्षीय सुखनी देवी पत्नी समई शुक्रवार की दोपहर घर के पास चारपाई पर बैठी थी। इसी दौरान सर्प ने उसे डस लिया। जानकारी होने पर परिवार के लोग उसे लेकर चोपन अस्पताल पहुंचे। चोपन अस्पताल में डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत लाया घोषित कर दिया। घटना की सूचना मेमो के जरिए पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...