झांसी, जनवरी 12 -- सर्पदंश से अधेड़ की मौत, कोहराम झांसी (समथर), संवाददाता समथर थाना क्षेत्र में दिल-दहलाने वाली घटना हुई। गांव बुढ़ेरा कला में सर्पदंश से अधेड़ की मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गांव बुढेरा कला निवासी गोविन्द दास बरार (53) कबूतरा डेरा से लौट रहा था। तभी रास्ते में सांप दिखा। उसने पकड़ लिया और घर लाने लगा। तभी सांप ने गोविन्द दास के साथ में काट लिया। कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ गई। वहीं घटना के बाद असपास हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। उसे वहीं परिजन फूट-फूटकर रो पड़े। उसे तुरंत मोठ सामुदायिक केन्द्र ले जहां गया। जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया। यहां इलाज दौरान गोविन्द दास की मौत हो गई। जिससे परिजन फूट-फूटकर कर रो पड़े।...