मुजफ्फर नगर, जून 27 -- तेज गर्मी व उमस के बढ़ते ही सांप सक्रिय होने लगे हैं। खादर क्षेत्र के गांव फिरोजपुर में अधेड़ महिला को सांप ने डंस लिया। महिला को भोपा सीएससी पर उपचार को भर्ती कराया गया। मोरना ब्लॉक क्षेत्र के गांव फिरोजपुर निवासी पवन कुमार ने बताया कि उसकी माता कृष्णा देवी देर रात वॉशरूम में गई थी जहां पहले से बैठे सांप ने उनके पैर के अंगूठे में डंस लिया। महिला को सांप द्वारा काटने को लेकर परिजन भयभीत हो गये। आनन-फानन में परिजन अधेड़ महिला को झाड़ फूंक वाले तांत्रिक के पास ले गए लेकिन हालत बिगड़ती देख महिला को भोपा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। फिलहाल महिला की हालत स्थिर बताई गई है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रणव तेवतिया ने बताया कि कांवड यात्रा को दृष्टिगत सर्प दंश के विशेष उपचार की सुविधा अस...