गढ़वा, जुलाई 7 -- गढ़वा। सदर थानांतर्गत बौलिया गांव निवासी 50 वर्षीय निरेख प्रजापति संर्पदंश से गंभीर हो गए। सदर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। परिजनों ने बताया कि निरेख सोमवार को खेत से पानी निकालने के लिए मेड़ काट रहा था। उसी दौरान सांप ने उसके दायां पैर में डंस लिया। उसके बाद परिजन उसका झाड़फूंक कराने ले गए। वहां उसकी स्थिति बिगड़ने लगी। उसके बाद परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। सदर अस्पताल में इलाजरत निरेख की स्थिति में सुधार हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...