प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 17 -- कुंडा, संवाददाता। सर्पदंश से घायल अचेत महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका के शव का पोस्टमार्टम स्वरुप रानी अस्पताल में किया गया। मानिकपुर थाना क्षेत्र के बल्दी का पुरवा कुशाहिलडीह गांव निवासी लल्लन प्रसाद की 55 वर्षीय पत्नी रीता देवी को 15 सितंबर को काम करने के दौरान सांप ने काट लिया था। उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने सीएचसी से स्वरुप रानी अस्पताल प्रयागराज रेफर किया था। स्वरुप रानी अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार को दोपहर बाद उसकी मौत हो गई। प्रधान प्रतिनिधि संजय जायसवाल ने बताया कि मृतका के शव का पोस्टमार्टम स्वरुप रानी अस्पताल में किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...