मधुबनी, फरवरी 15 -- हरलाखी। गंगौर गांव के मढ़िया टोल निवासी दिनेश यादव के 20 वर्षीय पुत्र धनंजय कुमार को गुरुवार को विषैले सांप ने काट लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिजनों ने उसे आनन-फानन में साहरघाट के एक हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया। जहां समय पर एंटी स्नैक वेनम इंजेशन दिए जाने के कारण मरीज की जान बचा ली गई। इलाज कर रहे डॉ संतोष सिंह कुशवाहा ने बताया कि मरीज की हालत बेहतर है। सर्पदंश के शिकार मरीज के उपचार के लिए झाड़ फूंक के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...