किशनगंज, अगस्त 14 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता दिघलबैंक प्रखंड के तुलसिया पंचायत के जनता हाट में बुधवार की सुबह सुबह सर्पदंश के कारण एक युवक की मौत ईलाज के लिए ले जाने के दौरान हो गई है। घटना बुधवार की है जब कुम्हारटोली तुलसिया निवासी ओम कुमार साह(40), जनता हाट स्थित अपने किराना दुकान पहुंचा और इसी बीच दुकान में काम करते समय उसे कुछ काटने का एहसास हुआ। उस समय उसने सोचा कि शायद चिका(छूछंदर) ने काट लिया है। कुछ देर बाद उसका सिर चकराने लगा फिर वह अपने घर कुम्हार टोली चला गया। घर पहुंचते ही लोगों ने सांप काटने के अंदेशा के आधार पर तत्काल ओझा से झाड़-फूंक करवाते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए नेपाल के सर्पदंश केंद्र चराली ले गये। लेकिन चराली नेपाल के अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ओम कुमार शादी शुदा थे और वे अपने पीछे दो बेटा ...