अलीगढ़, सितम्बर 23 -- अलीगढ़। जेएन मेडिकल कॉलेज के मेडिसन विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय सर्पदंश जागरूकता दिवस जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। विशेषज्ञों ने समय पर निदान, उपचार और रोकथाम के महत्व पर जोर दिया। मुख्य अतिथि डीन प्रो. मोहम्मद हबीब रजा ने ऐसी आपात स्थितियों से निपटने के लिए संस्थागत तैयारी की आवश्यकता पर बल दिया। प्रो. ख्वाजा सैफुल्लाह जफर ने कहा कि मानसून में सांप के काटने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। उन्होंने इसके कारणों, फैलाव और बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी। डॉ. अहमद रजा ने मरीजों के नैदानिक प्रबंधन पर प्रस्तुति दी। जागरूकता बढ़ाने के लिए सर्पदंश पीड़ित मरीज का टेस्टिमोनियल वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...