प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 8 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। सर्पदंश का बेहतर इलाज, लोगों को जागरूक करने के लिए बुधवार को सीएमओ कार्यालय में दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। इस दौरान जिले की सीएचसी पीएचसी पर तैनात 25 चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया गया। गुरुवार को भी 25 चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सीएमओ कार्यालय में सर्पदंश से बचाव के लिए बनाए गए नोडल अफसर डॉ. संदीप ने बताया कि जिले के पांच चिकित्सकों को शासन ने लखनऊ बुलाकर पांच दिन की ट्रेनिंग देकर मास्टर ट्रेनर बनाया है। मास्टर ट्रेनर बनने वालों में लालगंज से डॉ. सुधाकर, रानीगंज से डॉ. रतीश मिश्र, कालाकांकर से डॉ. दिनेश कुमार व पट्टी से डॉ. नीरज सिंह आदि शामिल हैं। उक्त पांच मास्टर ट्रेनर सीएमओ कार्यालय सभागार में दो दिन में जिले के 50 चिकित्सकों को सर्पदंश के इलाज व लोगों में जागरूकता फैलाने...