भदोही, दिसम्बर 8 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। सर्द हवा संग ठंड ने हाथ-पांव ठंडा करना शुरू कर दिया है। सर्द हवा से तापमान 9.8 डिग्री तक लुढ़क गया। सोमवार को दिन में धूप खिलने से थोड़ा राहत था, लेकिन शाम ढलते ही गलन में अचानक वृद्धि हो गई। बाइक सवारों को शाम चार बजे के बाद मानों हाथ-पांव सुन्न होने लगा। अंधेरा होते ही बच्चे और वृद्ध बिस्तर में दुबकने ले। शीत से बचाव को लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। धूप-छांव का क्रम दिन भर चलता रहा। मौसम विभाग की माने तो दिन में अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री तक चढ़ गया। और रात्रि में सर्द हवा से तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। दिन-रात के तापमान में काफी उतार-चढ़ाव आ रहा है। यहीं कारण है कि लोग शीत की चपेट में आ जा रहे हैं। दिन में सापेक्ष आद्रता 100 प्रतिशत रहा। नौ किमी प्रति घंटा की दर से सर्द हवा चलता रहा। ठंड ...