भदोही, दिसम्बर 12 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। बढ़ते ठंड में मवेशियों की देखभाल में पशु पालकों को विशेष सावधानी बरतने की जरुरत है। दिन-रात के तापमान में काफी परिवर्तन आ रहा है। ऐसे में मवेशी शीत की चपेट में आकर बीमार पड़ जा रही हैं। दुधारु पशुओं के प्रति शीत से बचाव को खास ऐहतियात बरतना होगा। मौसम विभाग की माने तो दिन में अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री तो रात्रि में न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री तक लुढ़क गया। 13 किमी प्रति घंटा की दर से पक्षुआ हवा चल रहा है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एके सचान ने बताया कि बदलते मौसम में मवेशियों की देखभाल पर विशेष ध्यान देना जरुरी है। भैंस के सापेक्ष गाय ठंड की गिरफ्त में ज्यादा आती हैं। सर्दी से प्रभावित पशुओं में दूध देने की क्षमता करीब दस फीसदी कम हो गई है। दुग्ध उत्पादन सामान्य बनाए रखने के लिए मवेशियों में सर्दी का...