भदोही, दिसम्बर 6 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कालीन नगरी में ठंड ने ठिठुरन बढ़ाना शुरु कर दी है। शनिवार की सुबह चली सर्द हवा से लोग कंपकंपी भरते रहे। हालांकि खिली धूप ने ठंड से थोड़ी राहत दी लेकिन शाम ढलते ही गलन में अचानक वृद्धि हो गई। शीत से बचाव को सुबह लोग अलाव का सहारा लेते नजर आए। मौसम विभाग की माने तो पक्षुआ हवा चलने से अधिकतम तापमान 25 तो न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। सुबह हल्का कोहरा था लेकिन सर्द हवा चल रहा था। घर से बाहर निकले लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। सुबह घर से निकले बाइक सवारों को अत्यधिक दिक्कत का सामना करना पड़ा। दिन में धूप खिली तो थोड़ा राहत जरुर मिला लेकिन दोपहर बाद फिर गलन शुरू हो गया है। भोर में घर से बाहर निकले बाइक सवारों का ठंड से हांथ-पांव सुन्न होता रहा। चाय की दुकानों पर सुबह ज्यादा भीड़ देखने को म...