मुरादाबाद, फरवरी 28 -- सर्दी के मौसम के आखिरी महीने फरवरी के आखिरी दिन शहरवासियों ने अच्छी सर्दी का एहसास किया। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते आसमान पर बादल छाए रहे। तेज रफ्तार से चली सर्द हवा और बीच-बीच में हुई बूंदाबांदी ने ठंड का एहसास बढ़ा दिया। आज शनिवार को भी मौसम का मिजाज कमोबेश ऐसा ही बने रहने के आसार हैं। हिमालय क्षेत्र पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ ने लगातार दूसरे दिन मुरादाबाद के मौसम पर अपना असर दिखाया। गुरुवार की तरह शुक्रवार को भी आसमान बादलों से ढका रहा और काफी तेज रफ्तार से हवा चली। धूप नहीं निकलने से ठंड का एहसास बढ़ गया। पिछले दिनों दिन के समय बिना गर्म कपड़ों के सहजता महसूस कर रहे लोग मौसम के बदले मिजाज के चलते गर्म कपड़े दोबारा पहनने पर ज्यादा सहज नजर आए। दोपहिया वाहन सवारों को दोबारा लौट आई ठंड का एहसास ज्यादा शिद्दत...