भदोही, नवम्बर 18 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। सर्द हवा से गलन में इजाफा होता जा रहा है। शाम पांच बजते ही ठंड लगना शुरु हो जा रहा है। शीत से बचाव को अलाव सहारा बना हुआ है। मंगलवार की सुबह कोहरा संग हवा चलना शुरू हुआ तो लोग ठंड से कंपकंपी भरने को विवश हो गए। सुबह-शाम घर से बाहर निकल रहे लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे हैं। वहीं, दुकानों पर गर्म कपड़ों कीा खरीद बढ़ गई है। दुकानों पर पहुंच रहे लोग बजट के हिसाब से स्वेटर, साल, जैकेट और गर्म कंबल की खरीद कर रहे हैं। मौसम विभाग की माने तो कोहरा और गलन से न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। ठंड से बचाव के लिए रात्रि में लोग रूम हीटर भी जलाने लगे हैं। इलेक्ट्रानिक की दुकानों पर ग्रीजर, हीटर की बिक्री बढ़ गई है। कोहरा संग चली हवा ने लोगों को कंपाया तो खिली धूप राहत दी। सुबह-शाम घर से बाहर न...