अररिया, जनवरी 10 -- जोकीहाट, (एस)। प्रखंड क्षेत्र में ठंड का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। शुक्रवार को भी प्रखंड के शहर से लेकर ग्रामीण इलाके सुबह से ही घने कोहरे की चादर में लिपटे रहे। हालांकि दोपहर में हल्की धूप खिली, लेकिन सर्द पछुआ हवाओं ने धूप के असर को बेअसर कर दिया, जिससे शाम होते ही कनकनी फिर से बढ़ गई। घने कोहरे के कारण सुबह के समय दृश्यता काफी कम रही। जोकीहाट-अररिया मुख्य सड़क पर वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर रेंगते हुए देखी गयी, जिससे लंबी दूरी की बसों और ट्रकों की रफ्तार थम गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...