प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 14 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। लगातार धूप निकलने के बाद भी लोगों को गलन से राहत नहीं मिल पा रही है। मंगलवार रात सर्द हवाओं के कारण पारा एक बार फिर न्यूनतम स्तर पर चला गया। बीते शनिवार को मौसम की सबसे सर्द रात के बीच तापमान 5.2 डिग्री तक लुढ़क गया था। हालांकि इसके बाद से आसमान साफ होने के कारण धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत मिली। मंलगवार रात एक बार फिर सर्द हवा से गलन बढ़ गई। इसके चलते रात का तापमान एक बार फिर अपने न्यूनतम अंक 5.2 डिग्री पर पहुंच गया। बुधवार को अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हालांकि, शाम को धूप का असर कम होते ही हवाएं फिर से गलन का अहसास कराने लगीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...