गाजीपुर, दिसम्बर 9 -- गाजीपुर। जिले में बीते दो दिनों से ठंड ने अचानक करवट ले ली है, जिससे पूरे जनपद में शीतलहर जैसी स्थिति बन गई है। सुबह और शाम के समय तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है, जबकि तेज सर्द हवाओं ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक लोग ठंड से बचाव के लिए अलाव का सहारा लेते दिख रहे हैं। बढ़ती सर्दी के कारण बाजारों में भी सामान्य दिनों की तुलना में कम भीड़ देखी जा रही है। रिक्शा चालकों, मजदूरों और सुबह-सुबह काम पर निकलने वाले लोगों को ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है। सरकारी स्कूलों में भी बच्चों की उपस्थिति प्रभावित हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने सर्दी-जुकाम और वायरल संक्रमण से बचने के लिए सावधानी बरतने की अपील की है। ठंड बढ़ने के साथ ही ऊनी...